कोलकाता में कस्टम डिपार्टमेंट ने रविवार को एक व्यक्ति को पकड़ा जो अवैध रूप से डॉलर लेकर बैंकॉक जा रहा था। उसने ये डॉलर सीलबंद पान मसाला पाउच के अंदर छिपाकर रखे थे। यह रकम भारतीय रुपयों में करीब 32 लाख 78 हजार है। यह व्यक्ति बैंकॉक जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।
#custom #kolkata #panmasala #dollar #bangkok #indianrupee #thiland #smugling #hwnews